Search
Close this search box.

सोनभद्र: 24 जनवरी को “साहित्य दर्शन” पुस्तक का विमोचन एवं कवि सम्मेलन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र। शहीद स्थल करारी, साहित्य दीप संस्थान एवं दयानंद साहित्य संस्था के तत्वावधान में शनिवार 24 जनवरी को दोपहर 2 बजे कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में सम्मान समारोह, कवयित्री चंद्रलेखा सिंह की तीसरी पुस्तक “साहित्य दर्शन” का विमोचन एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में शारिक मखदूम (फूलपुर, प्रयागराज), शिवदास (चंदौली), प्रकाश मिरजापुरी, धर्मदेव चंचल (अहरौरा), रामनरेश पाल (वाराणसी) सहित जनपद के लब्धप्रतिष्ठ कवि काव्य पाठ करेंगे।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक प्रसाद श्रीवास्तव, एडवोकेट एवं महामंत्री योगेश कुमार द्विवेदी, एडवोकेट का अभिनंदन भी किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस साहित्यिक कार्यक्रम की जानकारी प्रद्युम्न त्रिपाठी, एडवोकेट ने दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें