सोनभद्र। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सदर तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र एवं एसोसिएशन के अन्य पत्रकारों ने सदर विधायक रॉबर्ट्सगंज भूपेश चौबे को पत्रकारों के हितार्थ आवश्यक मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में संगठन की संरचना और कार्य प्रणाली का उल्लेख करते हुए बताया गया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। संगठन का पंजीकरण संख्या 1153/86 है और यह उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों, 75 जनपदों व 551 तहसीलों में सक्रिय रूप से कार्यरत है।
ज्ञापन में बताया गया कि कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे पत्रकारों को सरकार और संस्थानों की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसलिए संगठन ने पत्रकारों के जीवन स्तर को सुधारने और उनकी सुविधाओं के लिए कई मांगें उठाई हैं। इनमें शामिल हैं:
- तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने के लिए निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्र को संशोधित करना।
- जिला और तहसील स्तर पर पत्रकार हितों की रक्षा हेतु स्थाई समिति का गठन करना, जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया जाए।
- ग्रामीण पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क सुविधा प्रदान करना।
- प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में एसोसिएशन के दो प्रतिनिधियों को सदस्य बनाना।
- लखनऊ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय हेतु निःशुल्क भवन उपलब्ध कराना।
- ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन कर समस्याओं का अध्ययन एवं समाधान करना।
- पत्रकारिता के दौरान विवाद होने पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराना।
इस अवसर पर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए वे मुख्यमंत्री से संपर्क कर निदान कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मीडिया के लिए सभा हाल के निर्माण पर भी विचार करने की बात कही।
इस मौके पर सदर तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष सेराज अहमद, महामंत्री बृजेश कुमार सिंह, भानू प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, संतेश्वर सिंह, जितेंद्र तिवारी, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, रामकेश यादव, रविन्द्र कुमार, विजय शंकर पाण्डेय, सत्य नारायण मौर्य, इरफ़ान, कन्हैया लाल सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।








