Search
Close this search box.

सोनभद्र: रात के अंधेरे में चल रहा था बालू का खेल, वन विभाग का अचानक छापा, कनहर नदी किनारे ट्रैक्टर जब्त, मचा हड़कंप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन पर शिकंजा कसते हुए वन विभाग ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की है। कनहर नदी व मलीया नदी से लंबे समय से रात के अंधेरे से लेकर सुबह तक ट्रैक्टरों के जरिए अवैध बालू खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम ने सटीक रणनीति बनाकर छापेमारी कर अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया।

महुली रेंज अंतर्गत कोर्गी कनहर बालू साइड के पास वन विभाग की टीम ने दबिश देते हुए अवैध रूप से बालू खनन कर परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया। बालू से लदे ट्रैक्टर को तत्काल कब्जे में लेकर वन रेंज कार्यालय लाया गया, जहां अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस संबंध में वन रेंजर इमरान खान ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर के विरुद्ध वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध बालू खनन और परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त व निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

वन विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध बालू खनन में शामिल ट्रैक्टर स्वामियों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही छापेमारी के चलते अवैध खनन करने वालों में भय का माहौल व्याप्त है।

स्थानीय ग्रामीणों और पर्यावरण प्रेमियों ने वन विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है। लोगों का कहना है कि ऐसी सख्त पहल से नदियों के प्राकृतिक स्वरूप की रक्षा होगी और पर्यावरण को हो रहे गंभीर नुकसान पर रोक लगेगी। क्षेत्रवासियों ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें