Search
Close this search box.

कफ सिरप कांड: शुभम जायसवाल के CA से पूछताछ करने वाराणसी पहुंची सोनभद्र SIT, वाराणसी पुलिस ने भी शुरू की जांच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: कफ सिरप तस्करी मामले में कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। सोनभद्र की एसआईटी टीम शुक्रवार को वाराणसी पहुंची, जहां उन्होंने आरोपी शुभम जायसवाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल से पूछताछ की। यह कार्रवाई तब हुई जब सोनभद्र पुलिस द्वारा शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल से पूछताछ के दौरान CA विष्णु अग्रवाल का नाम सामने आया था।

सोनभद्र पुलिस ने विष्णु अग्रवाल को नोटिस जारी कर तलब किया था। एसआईटी ने उनसे वित्तीय लेनदेन और संबंधित दस्तावेजों से जुड़े सवाल पूछे और सभी साक्ष्य एवं प्रमाण उपलब्ध कराने के लिए उन्हें 5 दिन की मोहलत दी है। पूछताछ के लिए सोनभद्र एसआईटी की चार सदस्यीय टीम वाराणसी पहुंची थी।

एसआईटी टीम के लौटने के तुरंत बाद वाराणसी पुलिस भी सक्रिय हो गई और उन्होंने भी शुभम के सीए से अलग से पूछताछ शुरू कर दी। मामले में कई वित्तीय और तकनीकी पहलुओं की जांच जारी है। पुलिस को आशंका है कि तस्करी के धन और व्यापारिक लेनदेन में CA की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है।

Leave a Comment

और पढ़ें