लखनऊ: राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोला खेड़ा रेलवे ट्रैक पर शनिवार अपराह्न उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना लगभग सवा एक बजे हुई। ट्रेन से टकराने के बाद युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका बायां पैर टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची आरपीएफ, जीआरपी और डायल 112 पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल युवती को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस को घायल युवती के पास मिले पर्स से उसका आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे शिनाख्त सृष्टि शर्मा (20 वर्ष), निवासी- संजय, 88, विनोबा नगर, हैदराबाद, जनपद उन्नाव के रूप में हुई।
पर्स से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें युवती ने लिखा है – “सॉरी मम्मी, जैसा आप चाहती थीं वैसी बेटी मैं नहीं बन पाई।” फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।









