बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सपा प्रतिनिधि मंडल ने आज ग्राम सभा पनारी पहुंचकर खनन हादसे में मृत श्रमिकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।

बताया गया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक श्रमिक के परिजन को आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख पच्चीस हजार रुपये की मदद भेजी गई है। प्रतिनिधि मंडल ने शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है।

सपा प्रतिनिधियों ने कहा कि पार्टी नेतृत्व की मंशा है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए मृतकों के परिजनों को न्याय और सुरक्षा दिलाने की मांग की।









