गाजीपुर: एक्शन मोड में दिखे एसपी डॉ. ईरज राजा, सैनिक सम्मेलन व अपराध समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

Ujala Sanchar

गाजीपुर: एसपी डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन आयोजित कर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

सम्मेलन के बाद डॉ. राजा ने सभी सर्किल क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की, जिसमें महिला अपराध, टॉप-10 अपराधी, गुंडा-माफिया और संगठित अपराध पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।

सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त करने हेतु कैमरा इंस्टालेशन, कंट्रोल रूम की स्थापना, बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण, पेंशनर्स की मीटिंग, जनसुनवाई प्रार्थना पत्र, IGRS, ऑपरेशन दृष्टि/त्रिनेत्र की भी समीक्षा की गई।

इस अहम बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण सहित सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Comment