गाजीपुर: अंधऊ गांव स्थित ऐतिहासिक अंधऊ हवाई अड्डे की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। रक्षा संपदा विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान में बुलडोजर की कार्रवाई से दर्जनों गरीब परिवार बेघर हो गए। कई घर तोड़े गए, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय योजना के लाभार्थियों के आशियाने भी शामिल थे।

235 एकड़ में फैली है रक्षा विभाग की जमीन
जानकारी के अनुसार, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बने अंधऊ एयरफील्ड की भूमि 63 एकड़ में फैली है, जबकि रक्षा संपदा विभाग की कुल जमीन 235 एकड़ है। इस पर 17 गांवों में वर्षों से अतिक्रमण चल रहा था, जिसे हटाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान चलाया गया।
सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने सरकार को घेरा
जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों के घर उजाड़ देना अमानवीय कृत्य है। सरकार को पहले पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए थी।”
उन्होंने इसे गरीब विरोधी रवैया बताते हुए कहा कि यह सरकार अमीरों के लिए है, गरीबों की झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाना ही इसकी पहचान बन गई है। डॉ. यादव ने आश्वासन दिया कि 2027 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, तब सभी प्रभावितों को मकान, जमीन और उचित राहत दी जाएगी।
सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव का भी ऐलान
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने भी कहा कि सपा सरकार बनते ही प्रभावित परिवारों को आवास, रोजगार और नुकसान का मुआवजा मिलेगा।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव, सपा नेता दिनेश यादव, रविंद्र यादव, राजेंद्र यादव, रामब्रत यादव, संतोष चौबे सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।