गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामुपुर गांव में बुधवार को परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की 60वीं शहादत दिवस पर भव्य श्रद्धांजलि और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और देश के इस महान सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, विधायक वीरेंद्र यादव, विधायक जय किशन साहू, विधायक मन्नू अंसारी, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, जिला अध्यक्ष गोपाल यादव सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

सांसद धर्मेंद्र यादव का गाजीपुर आगमन पर वाराणसी से हशराजपुर, छपरी, सिखड़ी सहित कई स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने बड़ी बाग चुंगी स्थित एमएलसी बच्चा यादव के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
मीडिया से बातचीत में सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि शहीद अब्दुल हमीद ने 1965 के भारत-पाक युद्ध में अपनी वीरता से पूरे देश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि देश और पड़ोसी देशों में शांति बनी रहनी चाहिए, क्योंकि पड़ोसी देश में शांति होगी तो हम भी सुकून से रहेंगे।
नेपाल की मौजूदा स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार और जिम्मेदार लोगों को इस पर गंभीर अध्ययन करना चाहिए। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत दोस्ती का लाभ 140 करोड़ देशवासियों को मिलना चाहिए।
निर्वाचन आयोग और वोटर लिस्ट से जुड़े सवाल पर उन्होंने आरोप लगाया कि ई-वोट के बहाने वोट चोरी करने की भूमिका तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को किसी सरकार की कठपुतली नहीं बनना चाहिए। साथ ही उन्होंने दावा किया कि विपक्ष पूरी मजबूती से एकजुट है जबकि मौजूदा सरकार उपापोह में फसी हुई है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।