गाजीपुर: आत्मप्रकाश आदर्श महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन

Ujala Sanchar

गाजीपुर: आत्मप्रकाश आदर्श महाविद्यालय अरसदपुर जंगीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सामाजिक स्वच्छता, बौद्धिक विकास एवं सामाजिक सुरक्षा के महत्व को समझा।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राजबहादुर यादव, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों को समाज के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने में भी सहायक होता है। उन्होंने महाविद्यालय के नाम के अनुरूप विद्यार्थियों में नैतिकता और अनुशासन की सराहना की।

कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें हरिनारायण सिंह यादव (प्रबंधक,आत्मप्रकाश आदर्श महाविद्यालय) सत्यप्रकाश यादव (प्रबंध निदेशक) सर्वेश कुमार यादव (कार्यालय सहायक, राष्ट्रीय सेवा योजना) सरिता दुबे (कार्यक्रम अधिकारी) आशुतोष चतुर्वेदी, चंद्रभान सिंह कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर सिंह ने किया।

शिविर के माध्यम से छात्रों को सामाजिक स्वच्छता, बौद्धिक विकास और सामाजिक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा, छात्रों को समाज सेवा के प्रति प्रेरित करने और उनके नैतिक मूल्यों को मजबूत करने पर जोर दिया गया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को समाजसेवा के महत्व को समझने का एक शानदार अवसर प्रदान किया और भविष्य में इसी तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।

Spread the love

Leave a Comment