वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न इस बार स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। भारतीय रेल पर 16 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक चल रहे द्वितीय चरण स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को वाराणसी मंडल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.) अभिषेक राय के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के गाजीपुर सिटी, छपरा, भटनी, सीवान, देवरिया सदर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, बनारस, वाराणसी सिटी और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों, आवासीय कॉलोनियों, डिपो और कारखानों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में, मऊ कोचिंग डिपो में गाड़ी संख्या 15005/15006 राप्ती गंगा एक्सप्रेस के रेकों में कीट और कृंतक नियंत्रण (Pest & Rodent Control) की कार्रवाई की गई। इसमें पानी के स्रोत हटाना, कचरे के डिब्बों को सुरक्षित ढकना, दरारें व छेद सील करना और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जैसे प्रमुख निवारक उपाय किए गए।
साथ ही, मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता कर्मियों और रेलकर्मियों ने रैली, नारे, पोस्टर और बैनरों के माध्यम से आम यात्रियों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटकों के जरिए भी स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर स्टेशनों और ट्रेनों में गहन सफाई अभियान, कीटाणु नियंत्रण, जल परीक्षण, वाटर बूथ, वाटर कूलर और वाटर वेंडिंग मशीनों की सफाई की विशेष पहल की गई। रेलवे कॉलोनियों, कार्यालयों, वेटिंग हॉल और डॉर्मिट्रीज में भी सफाई अभियान चलाया गया।
यात्रियों को स्टेशन और ट्रेनों में उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने और प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।