वाराणसी: रेलवे प्रशासन देश की आज़ादी का जश्न इस बार स्वच्छता के संकल्प के साथ मना रहा है। इसी क्रम में 16 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के द्वितीय चरण के चौथे दिन मंगलवार को वाराणसी मंडल में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश पर और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ईएनएचएम) अभिषेक राय के नेतृत्व में यह अभियान आजमगढ़, बलिया, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, भटनी, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, मऊ और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर चलाया गया।

जनजागरूकता और रैली
स्वास्थ्य निरीक्षकों, संविदा कर्मचारियों और रेलवे कर्मचारियों ने मिलकर स्वच्छता पर नारे, पोस्टर और बैनरों के साथ जनजागरूकता रैली निकाली। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के जरिए यात्रियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

कचरा प्रबंधन और सफाई
अभियान के दौरान गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग कूड़ेदान लगाए गए तथा यात्रियों को मार्गदर्शन देने के लिए जागरूकता साइनबोर्ड भी स्थापित किए गए। स्टेशनों के साथ-साथ रेलवे ट्रैक और कॉलोनियों की व्यापक सफाई की गई। शहरी स्थानीय निकायों के सहयोग से ट्रैक किनारे से कचरा हटाया गया और कॉलोनियों में जहां भी ज़रूरत थी, वहाँ नए कूड़ेदान लगाए गए।

यात्रियों से अपील
अभियान के दौरान स्टेशनों और ट्रेनों में पीए सिस्टम से घोषणाएँ की गईं। यात्रियों से स्टेशन को स्वच्छ रखने और प्लास्टिक का उपयोग कम करने की अपील की गई। साथ ही रैलियों में “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” और “आओ, भारतीय रेल को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाएँ” जैसे नारे लगाकर जागरूकता फैलाई गई।



Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।