वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पानी कम होने के बाद युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सभी अपर नगर आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने आज कोनिया क्षेत्र में सड़कों पर जमा सिल्ट हटवाकर सफाई करवाई, वहीं अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता ने मणिकर्णिका घाट की गलियों में पानी उतरने के बाद सफाई कार्य कराया।

संक्रमण की आशंका को देखते हुए नगर निगम की टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट, एंटीलार्वा, चूना आदि का छिड़काव किया जा रहा है। मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए एंटीलार्वा कीटनाशक का भी प्रयोग किया जा रहा है। चौड़े मार्गों पर स्प्रिंकलर मशीन से फोर्स के साथ सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है।
आज नगर निगम की टीम ने शीतला घाट, नगवां, कोनिया, सरैया, ढेलवरिया सहित कई क्षेत्रों में सफाई कार्य किया। सभी स्वास्थ्य निरीक्षक मौके पर मौजूद रहकर सफाई अभियान की निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी भी संक्रामक रोग के फैलाव को रोका जा सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।