Sports

नौगढ़: STM कॉलेज में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Purvanchal, Sports

नौगढ़: STM कॉलेज में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

नौगढ़: STM कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक यदुवंशी और समस्त स्टाफ जी के कुशल नेतृत्व में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यायल के बच्चों ने पहले दिन बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। खेल का शुभारम्भ CO कृष्ण मुरारी शर्मा व पूर्व ग्राम प्रधान अचल सिंह यादव ने किया। इस मौके पर मौजूद सपा युवा नेता अनिल सिंह यदुवंशी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। सपा नेता ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा कि कोई कमी नहीं बल्कि युवाओं को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है, और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। श्री यदुवंशी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई और परिचय प्राप्त किए ब्लाक प्रमुख परिनिधि सुजीत सिंह ने खूब खेल और आयोजन की तारीफ की। वहीं उपस्थित विशिष्ट अतिथि चौकी इंचार्ज रामभवन यादव कृष्ण कुमार यादव, अनु यादव, संदीप यादव उपस्थित रहे।...
ठंड में सतर्क रहें जोड़ों में दर्द व गठिया के मरीज: सीएमओ
VARANASI, Sports

ठंड में सतर्क रहें जोड़ों में दर्द व गठिया के मरीज: सीएमओ

वाराणसी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि सर्दी के मौसम में कुछ स्वास्थ्य समस्याएं अधिक होने लगती हैं। इनमें गठिया यानी अर्थराइटिस प्रमुख है। इसमें भी रूमेटाइड अर्थराइटिस से सर्दियों में ज्यादा परेशानी होती है। ठंड के मौसम में रक्त संचार कम होने से सूजन, दर्द और जकड़न जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसके साथ ही मांसपेशियों में खिंचाव बढ़ जाता है। खासकर जो महिलाएं अक्सर ठंडे पानी में काम करती हैं, उन्हें गठिया और कमर दर्द की शिकायत होती है। इसलिए सतर्क रहें और अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में तुरंत सम्पर्क करें। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके वर्मा ने बताया कि सर्दियों में गठिया के दर्द में वृद्धि होने लगती है। क्योंकि, ठंड में शरीर के जोड़ों में खिंचाव और सूजन बढ़ जाती है। इसके अलावा सर्दियों में मूवमेंट कम होने से जोड़ों में कठोरता बढ़ाने लगती है। इसलिए ठं...
R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, धोनी समेत इन दिग्गजों की परंपरा को किया फॉलो
TOP NEWS, Sports

R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, धोनी समेत इन दिग्गजों की परंपरा को किया फॉलो

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन(R Ashwin) ने अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। 38 साल की उम्र में अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में उन्होंने अपने संन्यास का एलान कर क्रिकेट जगत को हैरान किया। अश्विन को BGT 2024-25 में एडिलेड टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। आगे उन्हें मौका मिलता या नहीं इसकी उम्मीद तो कम थी, क्योंकि ब्रिस्बेन में रवींद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया। अश्विन के रिटायरमेंट की भनक तो उस समय मिल गई थी जब ड्रेसिंग रूम में वह इमोशनल नजर आए थे और विराट कोहली ने उन्हें गले लगाया था। लेकिन गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने इसका आधिकारिक एलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। खुद अश्विन मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और रोहित शर्मा के बगल में बैठकर जल्दी-ज...
सेमीफाइनल में परिचालन विभाग ने विद्युत टी आर डी को चार विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश, मनीष कुमार बने मैन ऑफ द मैच
VARANASI, Sports

सेमीफाइनल में परिचालन विभाग ने विद्युत टी आर डी को चार विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश, मनीष कुमार बने मैन ऑफ द मैच

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 प्रतियोगिता में मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच परिचालन विभाग और विद्युत टीआरडी विभाग के बीच खेला गया। परिचालन विभाग ने टॉस जीतकर विद्युत टी. आर. डी विभाग की टीम को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। विद्युत टी. आर. डी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। विद्युत टी.आर.डी की तरफ से वरुण कुमार राय ने शानदार बैटिंग करते हुए 32 बॉल पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से 54 रन बनाए, आनंद कुमार प्रजापति ने 23 बाल पर पर 17 रन और अमन वर्मा ने 22 बॉल पर 12 रन बनाए। परिचालन विभाग की तरफ से मनीष कुमार ने चार ओवर में 14 रन लेकर चार विकेट, आशीष सिंह ने चार ओवर में 14 दिन के दो विकेट लिए तथा विमलेश और गोविंदा को एक-एक व...
वाराणसी: अंडर 14 वालीबाल स्पर्धा में यूपी से बालकों और बंगाल से बालिकाओं की टीम बनी राष्ट्रीय चैंपियन
Business, National, Sports, TOP NEWS, VARANASI

वाराणसी: अंडर 14 वालीबाल स्पर्धा में यूपी से बालकों और बंगाल से बालिकाओं की टीम बनी राष्ट्रीय चैंपियन

वाराणसी: राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता (अंडर-14) में यूपी के बालकों ने चैंपियन का खिताब एक बार फिर अपने नाम किया। शनिवार को बीएचयू के एंफोथिएटर मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में उसने राजस्थान को 3-0 से आसानी से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग की चैंपियन पश्चिम बंगाल की टीम रही। रोमांचक फाइनल मुकाबले में उसने हरियाणा 3-2 को हराया। कोर्ट संख्या दो पर हुए बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने शुरू से अपना दबदबा कायम रखा। पूरे प्रतियोगिता के दौरान जिस तरह का आक्रामक खेल दिखाया था वैसा ही फाइनल में देखने को मिला। टीम के खिलाड़ी तालमेल के साथ खेलते हुए अंक हासिल कोर्ट संख्या एक पर हुए मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शुरू से ही दमदार खेल दिखाया। राजस्थान के खिलाड़ियों ने भी जोरदार शुरुआत की और उत्तर प्रदेश को पांच प्वाइंट से पीछे कर दिया। इसके उत्तर प्रदेश के ...
रोमांचक मुकाबले में बरेका जीएम इलेवन को डीआरएम एनईआर इलेवन के टीम ने हराया
VARANASI, Sports

रोमांचक मुकाबले में बरेका जीएम इलेवन को डीआरएम एनईआर इलेवन के टीम ने हराया

वाराणसी: बरेका स्टेडियम में आज एक बेहद रोमांचक फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें जीएम इलेवन और डीआरएम,एनईआर इलेवन के बीच शानदार खेल का प्रदर्शन देखने को मिला। यह मुकाबला खेल भावना और टीम वर्क का सजीव उदाहरण बना। जिसमें डीआरएम एनईआर इलेवन ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीत लिया। पहली पारी: बरेका जीएम इलेवन का संघर्ष टॉस जीतकर जीएम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत संतुलित रही, लेकिन डीआरएम एनईआर के गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के कारण टीम को 20 ओवरों में 125 रन पर संतोष करना पड़ा। अमित कुमार ने शानदार 27 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके शामिल थे। एस. के. सिंह ने 25 रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दी। अंकित प्रताप ने संयम के साथ 13 रन का योगदान दिया। डीआरएम एनईआर के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिसमें प्रमुख रूप से अ...
बैडमिंटन प्रतियोगिता में आर.पी.एफ ने इलेक्ट्रिकल विभाग को हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा
VARANASI, Sports

बैडमिंटन प्रतियोगिता में आर.पी.एफ ने इलेक्ट्रिकल विभाग को हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के अधिकारी क्लब में स्थित बैटमिंटन कार्ट में रेल के विभिन्न विभागों के बीच दो दिवसीय अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दो पुल में कुल 11 विभागाय टीमों ने अपना प्रतिनिधित्व किया।इसी क्रम में दिनांक 27 नवम्बर 2024 को सभी विभागों के टीमों के बीच प्री कवार्टर मैच की शुरुआत किया गया था। प्री कवार्टर मैच के बाद कवार्टर फाइनल में समान्य प्रशासन विभाग एवं इंजीनियरिंग के बीच मैच खेला गया। जिसमें इंजीनियरिंग विभाग ने समान्य प्रशासन को दो गेम में (22/15, 21/16) व (21/17,21/15) हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और दूसरी ओर आर.पी.एफ ने रेल विकास निगम लिमिटेट (आर.वी.एन.एल) को तीन गेम में (21/15, 21/19) व (15/21,21/17,10/21) व (21/05,21/12) हराकर सेमीफाइनल में प्रवे...
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता: थाई बॉक्सिंग में डीपीएस को मिले चार स्वर्ण सहित 10 पदक
VARANASI, Sports

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता: थाई बॉक्सिंग में डीपीएस को मिले चार स्वर्ण सहित 10 पदक

वाराणसी: सांसद खेलकूद प्रतियोगिता थाई बॉक्सिंग-2024 का आयोजन डा० संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम में किया गया। जिला स्तर पर खेली गई इस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल काशी के छात्रों ने चार स्वर्ण, चार रजत तथा दो कांस्य पदक हासिल किए। अलग-अलग भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के छात्र अल्तमश राशीद, आर्यन सिंह, अनन्या जायसवाल और अर्णव सिंह ने स्वर्ण पदक तथा प्रिंस तिवारी, अयान सिंह यादव, आदर्श कुमार और दिव्यांश सिंह ने रजत पदक तथा यश नारायण एवं अनमोल यादव ने कांस्य पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कोच श्री राशीद अहमद ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मृणाल चौधुरी ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।...
चंदौली: रोमांचक मुकाबले में STM कॉलेज ने मझगावा को 7 रन से हराया
Sports

चंदौली: रोमांचक मुकाबले में STM कॉलेज ने मझगावा को 7 रन से हराया

चंदौली: युवा सपोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित विशाल कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच ग्राम रिठिया में खेला गया। समाजवादी पार्टी के युवा नेता अनिल सिंह यदुवंशी ने मैच का समापन किया। इस मौके पर फाइनल मुकाबला STM कॉलेज और मझगावा के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक भरा था। जिसमें STM कॉलेज पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला लिया। 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 78 रन का टारगेट दिया। वहीं मझगावा की 10 ओवर में 71 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच रवि यादव और मैंन द सीरीज विकास सिंह रहे। इस मौके पर बुल्लू कुमार, सरफराज खान, ऋषि और सतीश आदि लोग मौजूद रहे।...
बिहार का 13 साल का लड़का बना करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में की पैसों की बारिश
Sports, National, TOP NEWS

बिहार का 13 साल का लड़का बना करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में की पैसों की बारिश

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में जो हुआ वो आईपीएल के इतिहास में अब तक नहीं हुआ है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी 2025 में एक 13 साल के लड़के को खरीद लिया गया है. ये लड़का कोई और नहीं बल्कि बिहार का 13 साल का युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी है. बिहार के 13 साल के लड़के ने आईपीएल नीलामी में रचा इतिहास वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खरीदे जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बाएं हाथ के वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है. उन्होंने आईपीएल 2025 नीलामी के लिए अपना नाम 30 लाख के बेस प्राइस के साथ दर्ज कराया था. अब राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को लखपति से करोड़पति बना दिया है. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने वैभव पर दिखाया भरोसा वैभव सूर्यवंशी के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच काफ...