वाराणसी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय, सेवापुरी में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुधा पांडे ने रिबन काटकर महाविद्यालय में नवस्थापित जिम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सभागार में दीप प्रज्ज्वलन और मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस दौरान प्राचार्य प्रो. सुधा पांडे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन और मस्तिष्क भी संतुलित व ऊर्जावान रहते हैं। खेल अनुशासन की भावना भी पैदा करता है। उन्होंने छात्राओं से खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

क्रीड़ा विभाग की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और मेजर ध्यानचंद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह ने कार्यक्रम का समीक्षा-भाषण प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर रवि प्रकाश गुप्ता, प्रो. कमलेश कुमार वर्मा, प्रो. सत्यनारायण, प्रो. अर्चना गुप्ता, डॉ. सर्वेश कुमार सिंह, डॉ. कमलेश कुमार सिंह, सुश्री गीता रानी शर्मा, डॉ. सुधा तिवारी, प्रिया मिश्रा, रामकिंकर सिंह, दयाराम और रामायण विश्वकर्मा सहित कई शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्रुति तिवारी और उनकी सहेलियों ने किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।