Search
Close this search box.

गाजीपुर: सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में सपा का धरना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सांसद राम जी लाल सुमन के ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में सरजू पांडे पार्क में धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम जी लाल सुमन पर कातिलाना हमला करने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कारवाई करने के मांग से संबधित राष्ट्रपति के नाम से संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गाजीपुर के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी गाजीपुर को सौंपा गया।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि देश और प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। सत्ता संरक्षित अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आतंकी भी बेलगाम है। पहलगाम की आतंकी घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आन्तरिक सुरक्षा के सवाल पर भी मोदी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।

उन्होंने राम जी लाल सुमन पर हुए हमले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा पीडीए कार्यक्रमों में दलितों, पिछड़ों की बढ़ती भीड़ और पीडीए समाज के समाजवादी पार्टी की तरफ लगातार बढ़ रहे झुकाव से भाजपा के नेता पूरी तरह से बौखला गए हैं, जिससे तिलमिलाकर भाजपा समर्थक लगातार दलित नेताओं और आम दलितों पर लगातार हमला कर रहे हैं।‌

उन्होंने कहां कि भाजपा हमेशा से दलितों के खिलाफ रही है। भाजपा राज में सबसे ज्यादा दलितों के साथ अपराध की घटना हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थक अखिलेश यादव और सांसद राम जी लाल सुमन को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। काफ़िले पर टायर फेंक रहे हैं। उनकी इन नापाक हरकतों से समाजवादी पार्टी डरने वाली नहीं है। इन अराजकतत्वों का समाजवादी पार्टी डटकर मुकाबला करेगी और मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी। भाजपा समर्थक यह अराजकतत्व रामजी लाल सुमन पर नहीं बल्कि बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर के संविधान और प्रदेश की कानून व्यवस्था को खूलेआम चुनौती दे रहे हैं।
विधायक डा.वीरेंद्र यादव ने कहा कि ज़ुल्म और जालिम से लड़ना हमारी फितरत रही है। अपने नेताओं पर हमला नाकाबिले बर्दाश्त है। हम इनके मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।समाजवादी पार्टी हमेशा से समाज के सभी शोषित, उत्पीड़ित वर्गों के सम्मान और संविधान प्रदत्त अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ती रही है। हमारी इस लड़ाई को उत्तर प्रदेश में प्रभुत्वशाली और वर्चस्व वादी ताकतें बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। जिसकी वजह‌ से पूरे प्रदेश में अराजकता फैली हुई है। हम अपने नेता पर हो रहे हमले को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।सरकार के संरक्षण में खुलेआम तलवारें लहरायी जा रही है , सरकार का मूकदर्शक बने रहना इस बात का जीता-जागता सबूत है कि करणी सेना के इन अराजकतत्वों को प्रदेश सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है।प्रदेश में पूरी तरह से जंगल राज व्याप्त है।

विधायक जै किशन साहू ने राम जी लाल सुमन के ऊपर हुए हमले को कायराना हरकत बताते हुए कहा यह हमला लोकतंत्र और बाबा साहेब के संविधान पर हमला है । उन्होंने कल भाजपा सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा यह फैसला पीडीए समाज की एकजुटता का परिणाम है।विपक्ष के सम्मिलित दबाव से भाजपा सरकार मजबूरन यह‌ निर्णय लेने को बाध्य हुई है।

सामाजिक न्याय की लड़ाई में पीडीए की जीत का यह महत्वपूर्ण फैसला है।उन्होंने भाजपा सरकार को अंधी, गूंगी, बहरी सरकार बताते हुए कहा इस सरकार को मंहगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से त्रस्त देशवासियों का दुख और दर्द इसे नहीं दिख रहा है। इस सरकार को पहलगाम में हुई आतंकी घटनाओं में मारे गये पर्यटकों के परिजनों के न दर्द दिख रहा है न राम जी लाल सुमन के ऊपर हो रहे हमले की खबर है। यह सरकार केवल पूंजीपतियों के हित संरक्षित करने और अपने चुनावी कार्यक्रमों में ही व्यस्त हैं। यह सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन साबित हुई है।

इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद,राजेश कुशवाहा, रामधारी यादव, अभिषेक यादव,सूरज राम बागी, अशोक कुमार बिन्द, अरूण कुमार श्रीवास्तव, रविन्द्र प्रताप यादव,मुन्नी लाल राजभर, तहसीन अहमद, मन्नू सिंह, शौर्या सिंह, रीता विश्वकर्मा, गरीब राम, आजाद राय, आशा यादव, अमित ठाकुर, बिन्दु बाला बिन्द, रीना यादव, कंचन रावत, राजेन्द्र यादव, तहसीन अहमद, अवधेश यादव, दिनेश यादव, गोवर्धन यादव,अभिषेक कुशवाहा, अक्षय यादव, सुशील जायसवाल, सुभाष यादव गुड्डू, वृजदेव खरवार , लल्लन राम, उपेन्द्र यादव, परशुराम बिंद,डा. जितेन्द्र भारती, चन्द्रेश्वर यादव, अनिल यादव, भरत यादव, सुखपाल यादव, अभिनव सिंह, कमलेश यादव, विजय यादव, सुर्यमणि यादव, परवेज अहमद, केशरी यादव, रजनी कान्त यादव, रामप्रकाश यादव, रजनी कान्त यादव, आदि मौजूद थे। इस अवसर पर आयोजित सभा का संचालन जिला महासचिव कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें