कोलंबो: साल 2022 के सबसे खराब आर्थिक संकट के बाद श्रीलंका में यह पहला राष्ट्रपति चुनाव है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो गई है। इस चुनाव में लगभग एक करोड़ 70 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के लिए समूचे देश में 13,400 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
गौरतलब है की आर्थिक मंदी के दौरान श्रीलंका की सरकार को जनता के गुस्सा सामना करना पड़ा था। राष्ट्रपति चुनाव 38 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघ, विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा और वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच है।









