गाजीपुर। जनपद बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक के पास स्थित एक निजी अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अस्पताल की दूसरी मंजिल की छत से वहां कार्यरत एक स्टाफ नर्स के गिरने की सूचना सामने आई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस, वाराणसी किया गया रेफर
घटना की सूचना मिलते ही बिरनो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायल युवती को अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों की मदद से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल युवती की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
परिजनों का आरोप: डॉक्टर ने छत से फेंका
पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बहन बीते एक माह से उक्त निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत थी। रविवार को उसे सूचना मिली कि उसकी बहन अस्पताल की छत से गिर गई है। अस्पताल पहुंचने पर वहां मौजूद अन्य नर्सों ने बताया कि घटना के समय दूसरी मंजिल पर केवल घायल युवती और एक डॉक्टर मौजूद थे।
घटना को लेकर कई सवाल
आरोप है कि घटना से पहले किसी अन्य व्यक्ति को दूसरी मंजिल पर जाने से रोका जा रहा था और डांट-फटकार कर नीचे भेज दिया गया। कुछ देर बाद रोने की आवाज सुनकर लोग अस्पताल के पीछे पहुंचे, जहां स्टाफ नर्स नीचे गिरी हुई अवस्था में मिली। परिजनों का आरोप है कि युवती बीते एक सप्ताह से मानसिक रूप से परेशान थी और आशंका है कि उसे डॉक्टर द्वारा छत से नीचे फेंका गया है।
पुलिस कर रही गहन जांच
घायल युवती शादियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है। इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर प्राप्त हो चुकी है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो चीफ – संजय यादव









