वाराणसी: करणी सेना और सपा के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके तहत शुक्रवार को मां करणी के प्रति अभद्र टिप्पणी के खिलाफ करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी वाराणसी पहुंचे राकेश सिंह रघुवंशी ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं द्वारा यह कहा गया था कि अगर अखिलेश यादव का आदेश हुआ तो हम बीच चौराहे पर करणी सेना को जला देंगे, जिसको लेकर आज हम काशी में जलने आए है.
मीडिया से बात करते हुए राकेश सिंह रघुवंशी ने कहा कि जिस तरीके से सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा ऊल जलूल बयानबाजी की जा रही है आज हम वाराणसी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने आए थे.
मां करणी और क्षत्रिय समाज के लोगों के स्वाभिमान के साथ किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी किसी के द्वारा नहीं की जानी चाहिए नहीं तो इसका लगातार प्रतिरोध किया जाएगा कार्यक्रम में काफी संख्या में करणी सेना के सदस्य उपस्थित रहे.









