दरभंगा। कथावाचक श्रवण दास जी महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पीड़िता की शिकायत पर पहले ही एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान पर्याप्त साक्ष्य सामने आने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। चूंकि पीड़िता नाबालिग है, इसलिए श्रवण दास जी महाराज पर पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।









