गाजीपुर: नोनहरा थाना क्षेत्र के रुकुंडीपुर गांव में पुलिस लाठीचार्ज के दौरान घायल हुए युवक की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। मृतक की पहचान गांव के निवासी सीताराम मिश्रा के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात बिजली का पोल गाड़ने को लेकर हुए ग्रामवासियों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस दौरान सीताराम के सिर पर गंभीर चोटें आईं। वे दवा लेकर घर पर ही उपचार कर रहे थे।
गुरुवार को उनकी हालत अचानक बिगड़ गई और इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मृतक के घर व गांव में जुटने लगे।
स्थिति को देखते हुए नोनहरा थाना परिसर और रुकुंडीपुर गांव में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।