नई दिल्ली। राजधानी में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने कड़े कदम उठाए हैं। समिति ने आदेश जारी करते हुए होटल, रेस्तरां और खुले भोजनालयों में कोयला और लकड़ी से चलने वाले तंदूरों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
DPCC के निर्देशों के अनुसार अब राजधानी दिल्ली में केवल गैस या इलेक्ट्रिक तंदूर का ही उपयोग किया जा सकेगा। नियमों का उद्देश्य हवा में फैलने वाले धुएं और प्रदूषक तत्वों को नियंत्रित करना है, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।
इसके साथ ही सड़कों के किनारे रेत, बजरी और ईंटों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है, क्योंकि इससे उड़ने वाली धूल वायु प्रदूषण को और गंभीर बना रही थी।
DPCC ने स्पष्ट किया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ₹5,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित रूप से निरीक्षण कर आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
प्रशासन का कहना है कि यह कदम जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उठाया गया है और प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए आगे भी ऐसे सख्त फैसले लिए जा सकते हैं।









