राजस्थान। श्रीगंगानगर जिले में शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर स्कूलों में बच्चों को सांता क्लॉज बनाने से संबंधित गतिविधियों को लेकर अहम आदेश जारी किया है। यह आदेश जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि श्रीगंगानगर जिला हिंदू और सिख बहुल क्षेत्र है, ऐसे में बच्चों पर किसी विशेष परंपरा या सांस्कृतिक गतिविधि को थोपना उचित नहीं है। आदेश के अनुसार किसी भी विद्यालय में बच्चों को सांता क्लॉज बनाने या उससे जुड़ी गतिविधियों के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि किसी विद्यालय द्वारा बच्चों पर इस प्रकार का दबाव डाला जाता है, तो संबंधित विद्यालय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि आदेश का उद्देश्य बच्चों की सांस्कृतिक संवेदनशीलता का सम्मान करना और विद्यालयों में किसी भी प्रकार के अनावश्यक दबाव से बचाना है। इस निर्देश के बाद जिले के सभी स्कूलों को गतिविधियों के आयोजन में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।









