वाराणसी। ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल (AIGC) के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को वाराणसी शाखा की ओर से डीआरएम कार्यालय, लहरतारा में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरने की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष के.के. यादव एवं संचालन शाखा सचिव सुजीत पटेल ने किया।
इस दौरान ट्रेन मैनेजरों और लोको पायलटों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर ज़ोरदार आवाज़ बुलंद की। धरने में 100 से अधिक ट्रेन मैनेजरों ने भाग लिया और रेलवे प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की।
प्रमुख मांगों में शामिल हैं —
- KMA भत्ते में 25% की वृद्धि
- ट्रेन मैनेजरों के लिए उचित ग्रेड पे एवं पे स्केल निर्धारण
- MACP (Modified Assured Career Progression) का लाभ
- रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती
- पुरानी पेंशन योजना की बहाली
धरना स्थल पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि यदि इन मांगों पर जल्द कार्यवाही नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरने के अंत में शाखा सचिव सुजीत पटेल ने कहा कि AIGC रेलवे कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा और जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।







