Search
Close this search box.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र नेताओं ने परिसर में रोपे धान, प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के पार्क में आज छात्र नेताओं आशुतोष तिवारी हर्षित के नेतृत्व में धान रोपाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं, कमियों और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के विरोध में प्रतीकात्मक रूप से किया गया।

छात्र नेता आशुतोष तिवारी हर्षित ने कहा कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों की वास्तविक समस्याओं को छुपाना है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री जी और चंद्रशेखर आज़ाद जैसे महान विभूतियों ने इसी संकाय में शिक्षा प्राप्त की थी, लेकिन आज वही संकाय जलभराव और खराब परिस्थितियों से जूझ रहा है।

आशुतोष तिवारी हर्षित ने आगे कहा कि छात्रों की पढ़ाई और स्वस्थ वातावरण के लिए यह गंभीर समस्या है, इसलिए छात्रों ने प्रतीकात्मक रूप से पढ़ाई रोककर धान रोपाई की, ताकि विश्वविद्यालय प्रशासन की नींद टूटे और छात्र समस्याओं पर ध्यान दे।

उन्होंने कुलाधिपति और शिक्षा मंत्री से भी अनुरोध किया कि वे विश्वविद्यालय आकर वास्तविक स्थिति देखें और धान रोपाई कार्यक्रम में शामिल हों, ताकि उन्हें विश्वविद्यालय की जमीनी सच्चाई का अनुभव हो।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सूर्यांश सिंह, राहुल पाण्डेय, विश्वज्योति तिवारी, आदर्श पाण्डेय, आकाश सिंह, दीपक सिंह, आशुतोष दूबे सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें