मिर्जापुर: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, मिर्जापुर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 24 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं में उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला।

शिविर का प्रारंभ प्रतिदिन की भांति सर्वधर्म प्रार्थना से हुआ, जिसमें 105 गाइड छात्राएं, 19 अनुरक्षक शिक्षिकाएं, विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से पधारी परीक्षण अधिकारी शिक्षिकाएं, एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह उपस्थित रहे।
शिक्षा और सहयोग का मिला व्यावहारिक अनुभव
इस कैम्प के दौरान छात्राओं ने गाइड यूनिफॉर्म एवं लॉगबुक तैयार करना, प्रोफिशिएंसी बैज का अभ्यास, चार प्रकार की गांठें और लेसिंग तकनीक, प्राथमिक चिकित्सा, कैम्प निर्माण की विधि, जल संरक्षण के उपाय, कैम्प फायर आयोजन और सबसे महत्वपूर्ण परस्पर सहयोग एवं अनुशासन जैसी व्यवहारिक और नैतिक शिक्षाओं को आत्मसात किया।
सम्मानपूर्वक समापन और विदाई
समापन समारोह के अंतर्गत स्काउट्स-गाइड्स ध्वज का ससम्मान अवरोहण किया गया, जिसके पश्चात कलर पार्टी ने ध्वज को उसके स्थान तक पहुंचाया।
दोपहर के भोजन के उपरांत, बलिया, गोरखपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, सिद्धार्थनगर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट आदि से आए केंद्रीय विद्यालयों की गाइड छात्राएं अपनी अनुरक्षक शिक्षिकाओं के साथ विदा हुईं।
विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों, शिक्षिकाओं एवं आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।