Search
Close this search box.

संडीला के ग्राम जम्मू में 19 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध मौत, मायके ने लगाया हत्या का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरदोई। संडीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जम्मू में 19 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से गांव में सनसनी फैल गई। महिला का शव गांव के बाहर एक पेड़ से फंदे के सहारे लटकता हुआ पाया गया। जहां ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रहा है, वहीं मायके पक्ष ने दहेज व उत्पीड़न के चलते हत्या कर शव लटकाए जाने का गंभीर आरोप लगाया है।

मृतका की पहचान किरण मौर्य, पत्नी जगदीश मौर्य, निवासी तेरियां के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार किरण 27 सितंबर 2025 को मलहरा गई थी, जहां से वह एक अज्ञात युवक के साथ लापता हो गई थी। इस संबंध में किरण के भाई श्यामू मौर्य ने 29 सितंबर 2025 को संडीला कोतवाली में गुमशुदगी व अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस कार्रवाई के दौरान किरण को संजय उर्फ शुभम, पुत्र छोटेलाल, निवासी पटेरा माजरा, जम्मू के साथ बरामद किया गया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां बयान के बाद किरण को संजय उर्फ शुभम के साथ भेज दिया गया।

संजय उर्फ शुभम के अनुसार, उसकी मुलाकात करीब चार वर्ष पूर्व रिक्शा चलाने के दौरान किरण से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया, जिसके बाद वे दिल्ली चले गए और वहीं शादी कर ली। संजय का यह भी कहना है कि उसकी शादीशुदा बहन सीतापुर से आई हुई थी, जो किरण पर लुधियाना चलने का दबाव बना रही थी।

संजय के मुताबिक मंगलवार को किरण ने घरेलू सामान मंगवाया था, जिसे लेने वह जम्मू चौराहा गया हुआ था। लौटने पर उसने किरण को फंदे से लटका हुआ पाया।

वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि किरण को ससुराल में लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतका की मां शिव देवी ने बताया कि मंगलवार को किरण ने फोन कर ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ना की बात बताई थी, इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। परिजनों का स्पष्ट आरोप है कि किरण की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटकाया गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पति संजय उर्फ शुभम को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- ओमजीत यादव

Leave a Comment

और पढ़ें