वाराणसी: बिहार से वाराणसी पुलिस की कस्टडी में लाए जा रहे अपहरण के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोपी का शव मोहनिया-वाराणसी हाईवे के एक ढाबे के शौचालय में बरामद हुआ।
बिहार के भोजपुर शाहपुर निवासी किडनैपिंग के आरोपी पंचम पांडेय (45) के साथ पुलिस ने किशोरी को भी बरामद किया था .जिसका शनिवार को खुलासा किया जाना था। आरोपी और पीड़िता को लेकर आते समय पुलिस टीम रात में ढाबे पर खाना खाने के लिए रुकी थी।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।