वाराणसी: लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के बेलवा बाबा, लमही स्थित निष्ठा लॉन में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान संदिग्ध व्यक्ति ने लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग चुराकर परिजनों को हैरान कर दिया। यह घटना तब हुई जब शादी की रस्मों के दौरान बैग की आवश्यकता पड़ी, लेकिन बैग गायब मिला।
कैसे हुई चोरी?
बताया जा रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति शाम से ही शादी में शामिल था। उसने नाश्ता, खाना खाया और घरातियों-बारातियों के बीच आराम से घूमता रहा। शादी की रस्मों के दौरान भी वह लोगों के बीच मौजूद रहा। मौके का फायदा उठाकर रात 2 से 2:30 बजे के बीच वह ट्रॉली बैग, जिसमें 15-17 लाख रुपए के गहने थे, चुराकर फरार हो गया।
सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध
घटना के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और लॉन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर जाता हुआ दिखाई दिया।
लॉज संचालक अतुल सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष के संजय कुमार, जो ओमनगर कॉलोनी के निवासी और बैंक मैनेजर हैं, ने अपनी बेटी वंदना की शादी के लिए लॉन बुक किया था। बारात नेवादा बिहार के प्रमोद सिंह के बेटे अनिमेष की आई थी। सभी रस्में धूमधाम से चल रही थीं, लेकिन देर रात हुई इस घटना ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कैंट, एडीसीपी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। लड़की के पिता संजय कुमार ने लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध के मोबाइल डिटेल्स की मदद से उसकी तलाश में जुट गई है।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।