वाराणसी: शादी समारोह से 15 लाख के गहने ले उड़ा संदिग्ध, पिता ने बेटी के दहेज के लिए पाई-पाई जोड़कर बनवाए थे आभूषण

वाराणसी: लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के बेलवा बाबा, लमही स्थित निष्ठा लॉन में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान संदिग्ध व्यक्ति ने लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग चुराकर परिजनों को हैरान कर दिया। यह घटना तब हुई जब शादी की रस्मों के दौरान बैग की आवश्यकता पड़ी, लेकिन बैग गायब मिला।

कैसे हुई चोरी?

बताया जा रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति शाम से ही शादी में शामिल था। उसने नाश्ता, खाना खाया और घरातियों-बारातियों के बीच आराम से घूमता रहा। शादी की रस्मों के दौरान भी वह लोगों के बीच मौजूद रहा। मौके का फायदा उठाकर रात 2 से 2:30 बजे के बीच वह ट्रॉली बैग, जिसमें 15-17 लाख रुपए के गहने थे, चुराकर फरार हो गया।

सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध

घटना के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और लॉन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर जाता हुआ दिखाई दिया।

लॉज संचालक अतुल सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष के संजय कुमार, जो ओमनगर कॉलोनी के निवासी और बैंक मैनेजर हैं, ने अपनी बेटी वंदना की शादी के लिए लॉन बुक किया था। बारात नेवादा बिहार के प्रमोद सिंह के बेटे अनिमेष की आई थी। सभी रस्में धूमधाम से चल रही थीं, लेकिन देर रात हुई इस घटना ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कैंट, एडीसीपी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। लड़की के पिता संजय कुमार ने लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध के मोबाइल डिटेल्स की मदद से उसकी तलाश में जुट गई है।

See also  गृहकर वसूली की समीक्षा बैठक में बोले नगर आयुक्त;- कैंप लगाकर करे वसूली, बड़े बकायेदारों को कुर्की वारंट करने के दिये निर्देश

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *