
वाराणसी: शहर में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा अभियान चल रहा है. ऐसे में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज सुबह वाकाथन स्वच्छता रैली निकाली गयी, जो “आकाश गंगा ” से चलकर आफिसर कालोनी एवं रेलवे कॉलोनी में सफाई कार्यक्रम संपन्न करते हुए नए अधिकारी क्लब पर समाप्त हुई ।
इस वॉकाथन को मंडल रेल प्रबंधक ने आज रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सुबह 08.00 बजे आकाश गंगा में स्वच्छता शपथ ग्रहण कर वॉकाथन स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय ने बताया की स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, ट्रेनों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.

इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका सक्सेना, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) श्री कौशलेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जे चौधुरी,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, रजत प्रिय, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर आर सिंह, डॉ नीरज, डॉ कल्पना दूबे, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रमेश पाण्डेय, मंडल महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं सभी शाखा अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में योगदान किया एवं वॉकाथन स्वच्छता रैली में शामिल हुए।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।