वाराणसी: रोहनियां थाना के मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहे पर खड़े ट्रक से टैंकर टकरा गया। इससे चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त टैंकर को हटाने के बाद आवागमन शुरू हो सका।
बता दें की मोहनसराय चौराहे के पास माता प्रसाद पेट्रोल पंप के बगल में हाईवे पर एक ट्रक पंचर होने के कारण किनारे खड़ा था। रविवार की सुबह राजातालाब की तरफ से आ रहा टैंकर ट्रक से टकरा गया। इससे टैंकर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में टैंकर चालक फिरोजाबाद के सिरसागंज मोड़ तिराहा निवासी चालक मनमोहन घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल चालक को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।