मिर्जापुर: विजयपुर स्थित भटौली रोड पर मिर्जापुर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट विजेता रहीं। उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, दार्शनिक एवं शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में स्थापित ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर पीला वस्त्र अर्पित कर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें देखकर एडीएम विजेता काफी प्रसन्न हुईं। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह देखकर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।
समापन अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों को बुके और विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। एडीएम विजेता ने विद्यालय परिवार को शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए प्रबंधक विजय कुमार उपाध्याय, प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी उपाध्याय एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी और विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।