वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं ने लोगों में भय का माहौल बना दिया है। बीएचयू अस्पताल और बीएचयू पार्किंग से बाइक चोरी की घटनाएँ सामने आई हैं।
जानकारी के अनुसार, चोरी की कई वारदातें सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ से बाइक चोर फरार हैं।
बाइक चोरी की वजह से मरीजों के तीमारदार और स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है और चोरों को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है।









