वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र के न्यू लोको रेलवे कालोनी स्थित रेलकर्मी के आवास संख्या 206/ एफ को चोरों ने निशाना बनाया। गेट का ताला काटकर अंदर घुसे चोर नकदी समेत हजारों का सामान समेट ले गए। रेलकर्मी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी रही।
विकास कुमार सहायक कार्यालय रेलवे मंडल लहरतारा में पोस्ट हैं। घर के कार्य से अपने गांव चले गए थे। मंगलवार की देर रात आवास पर पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था। शातिर चोर दरवाजे का ताला काटकर 15 हजार नकदी और घर-गृहस्थी का सामान व कपड़े समेट ले गए थे।
आवास की हालत देख रेलकर्मी के होश उड़ गए। उन्होंने डायल 112 पर फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। रेलकर्मी ने सिगरा थाने में तहरीर देकर पुलिस से प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।









