Search
Close this search box.

सोनभद्र: निर्मला कान्वेंट स्कूल का 60वाँ वार्षिक समारोह धूमधाम से सम्पन्न, प्रतिभा, अनुशासन और उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रसिद्ध संस्थान ने पेश की शानदार झलक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र। रेणुकूट के प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय निर्मला कान्वेंट स्कूल में 4 दिसंबर 2025 को 60वाँ वार्षिक समारोह बड़े ही उत्साह, उल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रसिद्ध इस स्कूल में इस समय लगभग 10 से 12 हजार से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता का आलम यह है कि यहां से निकलने वाले अनेक विद्यार्थी आज विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रहे हैं और स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।

बच्चों की प्रतिभा निखारने पर विशेष जोर

निर्मला कान्वेंट स्कूल केवल पढ़ाई तक ही सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रोत्साहित भी करता है। वार्षिक समारोह में बच्चों ने नृत्य, नाटक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विभिन्न मंचीय गतिविधियों के जरिए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

जिम्मेदार शिक्षक और प्रिंसिपल सिस्टर रे जी का विशेष योगदान

स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर रे जी अपनी जिम्मेदारी, सौम्यता और अभिभावक-हितैषी प्रवृत्ति के लिए जानी जाती हैं। स्कूल की शिक्षा व्यवस्था, अनुशासन और बच्चों के विकास से लेकर अभिभावकों की हर छोटी-बड़ी सुविधा का ध्यान रखने में उनकी भूमिका सराहनीय है।

अभिभावक भी बताते हैं कि सिस्टर रे जी से कोई नाराज नहीं हो सकता, क्योंकि वह हर शिकायत और समस्या को तुरंत समझकर समाधान करने का प्रयास करती हैं। शिक्षकों की टीम भी अपने मैत्रीपूर्ण, सहयोगी और जिम्मेदार व्यवहार के लिए अभिभावकों और छात्रों से खूब सराहना प्राप्त करती है।

भव्य आयोजन से प्रभावित हुए अतिथि

इस 60वें एनुअल डे में विद्यालय के विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे। समारोह की साज-सज्जा, मंच संचालन और संपूर्ण व्यवस्थाओं की व्यापक सराहना की गई। स्कूल प्रबंधन ने सभी अभिभावकों व अतिथियों का सम्मानपूर्वक स्वागत किया और उन्हें जलपान कराया गया।

राष्ट्रगान के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन

करीब तीन घंटे चले इस भव्य समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसकी गूंज से पूरा परिसर देशभक्ति से ओतप्रोत हो उठा।

ब्यूरोचीफ- जूही खान

Leave a Comment

और पढ़ें