Search
Close this search box.

वाराणसी: मिशन शक्ति अभियान के तहत युवती से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: थाना कपसेठी की मिशन शक्ति केंद्र पुलिस टीम ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज–05 (द्वितीय चरण) अभियान के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया।

घटना 07 अक्टूबर 2025 को थाना कपसेठी क्षेत्र में हुई। पुलिस टीम महिलाओं को जागरूक कर रही थी कि तभी र्वोदय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में कुछ युवतियाँ सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए दौड़ का अभ्यास कर रही थीं। उसी समय 27 वर्षीय सूरज पटेल, पुत्र बालकिशुन पटेल, निवासी ग्राम रसूलहा, ने अश्लील गीत गाकर और फब्तियाँ कसकर युवतियों के साथ छेड़खानी का प्रयास किया।

मिशन शक्ति टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद थाना कपसेठी पुलिस ने धारा 296 BNS के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें