Search
Close this search box.

वाराणसी: प्रधान कृष्ण कुमार के प्रयासों से बदला बाजार कालिका गांव का स्वरूप, प्रशासनिक लापरवाही से रुका पंचायत भवन व तालाब कार्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। विकास खंड सेवापुरी अंतर्गत ग्राम सभा बाजार कालिका में ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार द्वारा व्यापक स्तर पर विकास कार्य कराए गए हैं। गांव में सड़क, खड़ंजा, नाली-नाला, सीवर पाइपलाइन का निर्माण कराया गया है। कच्ची सड़कों पर इंटरलॉकिंग ईंटें लगवाई गई हैं, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल रही है।

इसके साथ ही अमृत सरोवर तालाब पर 50 पेड़ लगाए गए हैं और उनकी सुरक्षा के लिए लोहे की जाली भी लगवाई गई है। ग्राम प्रधान द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निर्माण भी कराया गया है, जिससे गांव के लोगों को निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके। वहीं पर्यटन विभाग के माध्यम से तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया, हालांकि तालाब का कुछ कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है।

ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को अब तक खाली नहीं कराया गया है। इस संबंध में कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन माननीय एसडीएम द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा पंचायत भवन निर्माण के लिए सरकारी खाते में आई धनराशि भी जमीन उपलब्ध न कराए जाने के कारण वापस चली गई, जिससे ग्राम सभा का एक महत्वपूर्ण विकास कार्य बाधित हो गया।

बताया गया कि एसडीएम राजातालाब के पास आराजी संख्या 23 की फाइल पिछले 8 माह से लंबित है, जिसके चलते गांव में कई विकास कार्य रुके हुए हैं। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र अतिक्रमण हटवाने, भूमि उपलब्ध कराने और लंबित फाइलों का निस्तारण करने की मांग की है, ताकि गांव का विकास कार्य आगे बढ़ सके।

रिपोर्ट : अशोक कुमार गुप्ता

Leave a Comment

और पढ़ें