वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेलों के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों एवं संगठनों में नियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर वाराणसी के बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) स्थित सिनेमा हॉल में आयोजित वितरण समारोह में कुल 141 अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इसमें रेलवे वाराणसी मंडल से 92 अभ्यर्थी और बरेका से 2 अभ्यर्थी शामिल हैं। अन्य विभागों की बात करें तो संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) से – 22 अभ्यर्थी, वित्त विभाग (Department of Finance) से – 2 अभ्यर्थी, डाक विभाग (Post Office) से – 20 अभ्यर्थी, गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) से – 3 अभ्यर्थी (जिसमें केंद्रीय और आर्म्ड पुलिस बल शामिल हैं) रहे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल रहीं, जिन्होंने वाराणसी मंडल के 92 अभ्यर्थियों को अपने कर कमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा बदलाव के वाहक और क्रांति के सूत्रधार होते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नौकरी को केवल लक्ष्य न मानें, बल्कि निरंतर खुद को अपडेट करते हुए राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें।

उन्होंने प्रधानमंत्री के मंत्र “नागरिक देवो भव:” को दोहराते हुए अभ्यर्थियों से राष्ट्र सेवा के लिए समर्पण भाव से कार्य करने की अपील की। उन्होंने मिशन कर्मयोगी की चर्चा करते हुए बताया कि यह पहल युवाओं को कुशल बनाने के साथ-साथ उनकी उत्पादकता में वृद्धि करेगी। साथ ही यह सफलता केवल अभ्यर्थियों की नहीं, बल्कि उनके परिवार, शिक्षकों और समाज के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

अनुप्रिया पटेल ने बताया कि भारत की 65% जनसंख्या 35 वर्ष से कम आयु की है, जो देश की सबसे बड़ी ताकत है। भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन चुका है और निकट भविष्य में तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। डिजिटल कनेक्टिविटी, विनिर्माण, निर्यात, आधारभूत ढांचे में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है, जिससे युवाओं के लिए असीम संभावनाएं तैयार हो रही हैं।

समारोह में रेलवे, डाक विभाग, पुरातत्व विभाग, वित्त मंत्रालय, अर्धसैनिक बलों सहित कई मंत्रालयों एवं विभागों से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर विधायक रोहनिया सुनील पटेल, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पटेल, मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबंधक (बैंकिंग) अविनाश अग्रवाल, डाक विभाग के सहायक निदेशक परमानन्द कुमार, सीआरपीएफ के उप कमांडेंट नवनीत कुमार, सांस्कृतिक मंत्रालय के अधीक्षण पुरातत्वविद बीरी सिंह, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सहायक निदेशक नितिन मुकेश समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा वर्तमान में यात्रियों की सुविधाओं एवं आधारभूत ढांचे के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन नवनियुक्त अभ्यर्थियों की नियुक्ति से रेल परियोजनाओं की गति में तेजी आएगी और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन संभव होगा।


Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।