वाराणसी। दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के वार्षिक चुनाव 2026 में संयुक्त मंत्री (प्रशासन) पद के उम्मीदवार एडवोकेट निमिष कौण्डिन्य ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा और कल्याण से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है।
एडवोकेट निमिष कौण्डिन्य ने कहा कि आए दिन अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले हो रहे हैं और कई गंभीर घटनाएं घट चुकी हैं। ऐसे में अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त और प्रभावी कानून बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि अधिवक्ताओं को फ्री मेडिकल, फ्री स्वास्थ्य सेवाएं और फ्री इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने नए अधिवक्ताओं के लिए बैठने हेतु चेंबर की समुचित व्यवस्था, लाइब्रेरी सुविधा तथा सरकार की ओर से ₹5000 मासिक पेंशन देने की मांग भी रखी। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज को हक और न्याय दिलाने का कार्य करता है, इसलिए उनके सर्वांगीण विकास के लिए वे निरंतर काम करेंगे और सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे।
एडवोकेट कौण्डिन्य ने कचहरी परिसर में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था और वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया, ताकि अधिवक्ताओं को आधुनिक व सुरक्षित कार्य वातावरण मिल सके।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता









