वाराणसी: दी बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2026 में प्रबंध समिति सदस्य पद के प्रत्याशी एडवोकेट राजीव कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा, सुविधा और कल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है।
एडवोकेट राजीव कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एक विशेष प्रकार का अधिवक्ता सुरक्षा कानून (एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट) जल्द से जल्द पास होना चाहिए, जिससे अधिवक्ताओं को भयमुक्त वातावरण में कार्य करने का अधिकार मिल सके।
उन्होंने कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए उचित चेंबर की व्यवस्था, बिजली, पानी और साफ-सफाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। इसके साथ ही कचहरी परिसर में वाई-फाई और आधुनिक लाइब्रेरी की व्यवस्था पर भी जोर दिया, ताकि विशेषकर नए अधिवक्ता कानून की धाराओं का अध्ययन कर सकें और आम जनता को न्याय दिलाने में प्रभावी भूमिका निभा सकें।
एडवोकेट राजीव कुमार सिंह ने नए एवं उम्रदराज अधिवक्ताओं के लिए पेंशन व्यवस्था लागू करने, निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और फ्री मेडिकल इंश्योरेंस उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी और वे अधिवक्ताओं के सुख-दुख में सदैव साथ खड़े रहेंगे।
उन्होंने महिला अधिवक्ताओं के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी बात कही। साथ ही भारत सरकार से नए अधिवक्ताओं के हित में प्रारंभिक 5 वर्षों तक पेंशन व्यवस्था लागू किए जाने की मांग करने का आश्वासन दिया।
एडवोकेट राजीव कुमार सिंह ने कहा कि यदि उन्हें अवसर मिला तो वे अधिवक्ताओं के सम्मान, सुरक्षा और सुविधाओं के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता









