गाजीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के अवसर पर गाजीपुर जिले में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम के तहत सबसे बड़ा स्वास्थ्य अभियान शुरू हुआ। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा।
सैदपुर सीएचसी पर अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह और करंडा सीएचसी पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य शैलेश कुमार ने फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद दोनों जगह उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा।
सैकड़ों मरीजों की हुई जांच
सैदपुर सीएचसी पर लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित की गईं। अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने बताया कि सैदपुर सीएचसी सहित क्षेत्र के 43 जच्चा-बच्चा केंद्र, 23 आरोग्य मंदिर और 3 पीएचसी पर एक दिन में कुल 875 मरीजों की जांच कर उपचार किया गया।
इस दौरान गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, हाईपरटेंशन समेत अन्य बीमारियों का उपचार किया गया। वहीं करंडा सीएचसी पर मरीजों में फल वितरित किए गए।
मौजूद रहे चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी
सैदपुर में डॉ. दीपक पांडेय, डॉ. रामजी सिंह, डॉ. अभय गुप्ता, डॉ. प्रमोद सिंह, एलटी भुआल प्रजापति, रजनीश पांडेय आदि शामिल रहे।
करंडा में अधीक्षक डॉ. रवि शंकर वर्मा के साथ डॉ. अवधेश राव, डॉ. अखंड प्रताप, डॉ. एस.के. साहनी, डॉ. धर्मराज, डॉ. सलोनी यादव, डॉ. शशि शर्मा, ज्योत्सना राय, ममता यादव, सुनीता राय, अनीता यादव, अरविंद यादव, एचईओ अभिषेक राय, बीपीएम प्रमोद कुमार, बीसीपीएम विशाल राय सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।









