गाजीपुर: कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ हवाई पट्टी के पास शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात युवक का शव जामुन के पेड़ से लटका हुआ मिला, यह दृश गाजीपुर जंगीपुर मार्ग पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर मोर्चरी भिजवाया गया मृतक की उम्र करीब 32 वर्ष बताई जा रही है।
मौके से एक मोबाइल फोन और एक छोटा बैक बरामद किया गया है, जिसके जरिए शिनाख्यात कोशिश की जा रही है। युवक ने पैंट शर्ट पहन रखा था और उसके शरीर पर ताज चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। शहर कोतवाल दीनदयाल पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन हम हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर सकते पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
शव की शिनाख्त न होने के कारण अभी यह साफ नहीं हो पाया है की यह आत्महत्या है यह सुनो आयोजित हत्या। घटना की जानकारी फैलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और तमाम तरह की चर्चा शुरू हो गई। पुलिस ने लोगों को नियंत्रित करते हुए सभी जरूरी साक्ष्य या एकत्र किए। युवक की पहचान और मौत की असल वजह सामने आने तक यह मामला रहस्य बना हुआ है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।