Search
Close this search box.

गाजीपुर: पंखे से लटकता मिला युवक का शव, गांव में मातम, आत्महत्या या कुछ और? पुलिस जांच में जुटी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: जिले के मरदह थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 19 वर्षीय युवक अंकित शर्मा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता हुआ मिला। यह घटना पूरे गांव में मातम और स्तब्धता का माहौल ले आई है।

रात को सोया, सुबह फंदे से झूलता मिला

मिली जानकारी के अनुसार, अंकित शर्मा पुत्र कृष्णकांत शर्मा रोज की भांति खाना खाकर रात को दूसरे कमरे में सोने गया था। सुबह जब उसके पिता उसे जगाने के लिए छत के कमरे में पहुंचे, तो देखा कि वह पंखे से बेडशीट के सहारे लटक रहा था। शोर मचाने पर घर के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और फंदा काटकर उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मेधावी छात्र था अंकित

मृतक अंकित शर्मा तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह इंटरमीडिएट की परीक्षा इसी साल पास किया था और पढ़ाई में बेहद मेधावी माना जाता था। उसकी आकस्मिक मौत से माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। माता सरिता देवी सदमे में बार-बार बेहोश हो जा रही हैं।

गांव में पसरा मातम

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। गांव में शोक का माहौल है और हर कोई इस दर्दनाक घटना से आहत है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मरदह पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष तारावती पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें