गाजीपुर: जंगीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शेखपुर मंगाई में नदी में एक बुजुर्ग का शव तैरता हुआ मिला। शव दिखते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया और मृतक की पहचान शुरू कर दी।
कुछ देर बाद ग्रामीणों ने शव की पहचान नरसिंह राम (55 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय शिवपूजन राम, निवासी थाना शादियाबाद के ग्राम सभा सरायं गोकुल के रूप में की। जानकारी के अनुसार, नरसिंह राम अपनी बेटी की शादी में शामिल होने रविवार को जंगीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शेखपुरा आए थे। शादी संपन्न होने के बाद वे बेटी के घर पर ही सोए थे।
सोमवार सुबह जब वे अपने बिस्तर पर नहीं मिले तो परिजनों ने सोचा कि वे बिना बताए घर चले गए होंगे। लेकिन नदी में शव मिलने की सूचना पर परिजनों ने पहुंचकर उनकी शिनाख्त की।
परिजनों और ग्रामीणों का अनुमान है कि मृतक शौच के लिए गए होंगे, जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।
थाना अध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।