गाजीपुर: भुरकुंडा थाना क्षेत्र के मर्दानपुर गांव स्थित मगई नदी में सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।
ग्रामीणों के अनुसार सुबह कुछ लोग शौच के लिए नदी किनारे गए थे। इस दौरान उनकी नज़र झाड़ियों की ओर पड़ी, जहाँ पानी में शव तैरता हुआ दिखाई दिया। पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन नज़दीक जाकर देखने पर पुष्टि हुई कि यह युवक का शव है।
सूचना पाकर दुल्लहपुर थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची। वहीं, भुरकुंडा कोतवाली प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन मृतक की पहचान तत्काल नहीं हो सकी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर, घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। कुछ लोग इसे हादसा बता रहे हैं तो कुछ अन्य लोग मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।