संभल। जनपद के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में सात दिन पहले पॉलीथिन में मिले मानव अंगों की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस सनसनीखेज मामले में प्रेम प्रसंग उजागर होने के बाद पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा पति की नृशंस हत्या किए जाने का खुलासा हुआ है। मामले में मृतक की मासूम बेटी के बयान ने भी कई अहम तथ्यों की पुष्टि की है। पुलिस ने पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर के अनुसार, 15 दिसंबर को पतरोआ रोड स्थित ईदगाह के बाहर एक पॉलीथिन में कटे हाथ-पैर और मांस के लोथड़े मिले थे। एक हाथ पर ‘राहुल’ नाम गुदा हुआ था, जिसके आधार पर शिनाख्त की कोशिश शुरू की गई, लेकिन कई दिनों तक सफलता नहीं मिली। इसी दौरान चुन्नी निवासी राहुल की गुमशुदगी की सूचना सामने आई, जिसके बाद जांच आगे बढ़ी और उसकी हत्या की पुष्टि हुई।
पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान राहुल की पत्नी रूबी की भूमिका संदिग्ध पाई गई। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके विरोधाभासी बयानों से पूरी खौफनाक साजिश सामने आ गई। इसके बाद दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात वाली रात राहुल ने अपनी पत्नी रूबी को उसके प्रेमी गौरव के साथ रंगे हाथों देख लिया था। इसे लेकर घर में जमकर झगड़ा हुआ। राहुल ने अगली सुबह यह बात परिजनों को बताने की चेतावनी दी थी। इसी के बाद आरोपियों ने उसकी हत्या की योजना बनाई।
कोतवाली प्रभारी के अनुसार, हत्या घर के भीतर ही की गई। इसके बाद शव को ग्राइंडर से काटकर कई टुकड़ों में किया गया और पॉलीथिन में भरकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया गया। फिलहाल राहुल के शव के कई अंग अभी बरामद नहीं हो सके हैं।
मृतक राहुल जूते का कारोबार करता था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस का कहना है कि बेटी के बयान से भी कई महत्वपूर्ण तथ्यों की पुष्टि हुई है। पत्नी रूबी और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मामले के अन्य पहलुओं पर गहन जांच जारी है।









