हमीरपुर। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में मिली युवती की नग्न लाश के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि UP पुलिस के दरोगा अंकित यादव ने ही की थी। आरोपी दरोगा की वर्तमान में पोस्टिंग महोबा में थी।
दहेज उत्पीड़न केस की जांच के दौरान बने संबंध, फिर हत्या तक पहुंची कहानी
मृतका किरण ने अपने पति, जो कि CRPF जवान है, पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा वर्ष 2025 में उसने अपने देवर पर रेप का मामला भी दर्ज कराया था। इन मामलों की जांच दरोगा अंकित यादव को मिली थी।
बयान लेने और जांच के सिलसिले में अंकित अक्सर किरण से मिलता रहता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। दरोगा ने जब ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की तो किरण का उसके प्रति भरोसा और बढ़ गया। लेकिन यह लव स्टोरी अधिक दिन नहीं चल पाई।
कार में हुआ विवाद, लोहे की रॉड से हत्या
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट तारीख से लौटते समय दोनों कार में साथ थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर दरोगा अंकित यादव ने लोहे की रॉड से किरण के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने लाश को अपनी कार में डालकर मौदहा क्षेत्र में फेंक दिया।
अब आरोपी दरोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैलाया है, क्योंकि जिस पुलिसकर्मी पर महिलाओं की सुरक्षा का दायित्व था, उसी ने कानून को हाथ में लेकर एक महिला की जान ले ली।






