वाराणसी: रविदास गेट से मालवीय चौराहे के तरफ जाने वाले रोड पर सेंट्रल बैंक के सामने अचानक जल निगम के ठेकेदार ने खुदाई शुरू करा दी। इससे मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जाम में तमाम गणमान्य व्यक्ति और एंबुलेंस जाम में फंस गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ठेकेदार को थाने ले गई।
देव दीपावली के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में पुलिस लगी हुई है। उसी बीच जलनिगम के ठेकेदार ने सड़क पर अचनाक खुदाई शुरू कर दी। इससे जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काम रुकवा दिया। वहीं ठेकेदार व उनके कर्मचारी हैं थाने पर लाकर बैठाया गया।
ठेकेदार अभिषेक पाठक निवासी लखनऊ कर्मचारी गुलाब निवासी मेरठ दुर्गेश सिंह निवासी लखनऊ सलीम अहमद निवासी मुजफ्फरनगर तथा समीर निवासी मुजफ्फरनगर को थाने पर लाकर पुलिस ने बैठाये रखा। उन्हें भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की हिदायद देकर जिम्मेदार को सुपुर्द किया गया।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।