जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला सलाहकार समिति अग्रणी बैंक प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक, अस्वीकृत आवेदनों के जांच हेतु तीन सदस्यीय टीम गठित

मिर्जापुर: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति अग्रणी बैंक प्रकोष्ठ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीयकृृत बैंको के ऋण जमा अनुपात एवं वार्षिक ऋण योजना की प्रगति बैंकवार समीक्षा की गई। उन्होंने ऐसे बैंको जिनका ऋण जमा अनुपात 40 प्रतिशत से कम है। उसमें सुधार करने हेतु कार्य योजना बनाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि ऋण जमा अनुपात बढ़ाने हेतु बैंकर्स कार्य योजना बनाकर प्रगति लाए। इसी प्रकार वार्षिक ऋण योजना की समीक्षा के दौरान कृषि क्षेत्र, उद्योग/कृषि उद्योग एवं सेवा क्षेत्रो में बैंकर्स और सुधार लाए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड तथा कृषको को के0सी0सी0सी ऋण संवितरण समयानुसार करने का निर्देश दिया।

के0सी0सी0 पशुपालन, जिला उद्योग केन्द्र एवं खादी ग्रामोद्योग, राष्ट्रीय आजिविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित स्वरोजागर हेतु उपरोक्त योजनाओं में बैंकर्स प्राथमिकता के आधार पर सहयोग करते हुए ऋण हेतु भेजे गए आवेदनो की स्वीकृति प्रदान करते हुए वितरण भी सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ताओं के आवेदन को जो विभाग द्वारा विस्तृत समीक्षा के उपरान्त बैंकर्स को भेजे गए गए है, बिना कारण अस्वीकृत करने पर सम्बन्धित बैकर्स पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कतिपय बैंको द्वारा अधिक संख्या में आवेदन अस्वीकृत करने पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि तीन सदस्सीय समिति गठित कर उद्योग विभाग व खादी ग्रामोद्योग सहित अन्य बैंक आधारित योजनाओं में अस्वीकृत आवेदनों की जांच कर आख्या प्रस्तुत की जाए। यदि बिना कारण अथवा गलत ढंग से आवेदनो को किसी के द्वारा अस्वीकृत किया गया है, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सम्बन्धित के उच्चाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।

See also  बलिया में जिला पत्रकार सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी सम्पन्न

जिलाधिकारी ने कहा कि एन0आर0एल0एम0 समूह की महिलाओं के सी0सी0एल0 हेतु भेजे गए आवेदनो पर प्राथमिकता के निर्णय लेते हुए कार्यवाही की जाए। उन्होंने जनपद के साख्यिकी आंकड़े/बैंकवार ऋण जमा अनुपात, वार्षिक ऋण योजना, एग्री जक्शन वन स्टाफ, शाॅप हेतु ऋण आवेदनों पर चर्चा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित प्रत्येक बिन्दु पर समीक्षा कर प्रगति लाने का दिशा निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रबन्धक लीड बैंक, संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार सहित विभिन्न बैंको के प्रबन्धक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *