चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सांप्रदायिक सौहार्द और धार्मिक आस्था की मिसाल पेश करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक मुस्लिम परिवार की जमीन की नींव खुदाई के दौरान शिवलिंग निकलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना जैसे ही सामने आई, सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए और देखते ही देखते यह स्थान पूजा-पाठ और जलाभिषेक का केंद्र बन गया।
यह मामला चंदौली के एक गांव का है, जहां सावन के सोमवार की सुबह शिवलिंग निकलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। हालात को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।
भाईचारे की मिसाल बनी सकलैन हैदर का निर्णय
स्थानीय निवासी सकलैन हैदर, जिनकी जमीन में शिवलिंग निकला, ने मीडिया से बातचीत में कहा “मैं इसी गांव का रहने वाला हूं। मेरे पूर्वज भी यहीं रहते थे। हमारे घर के पास ही इमामबाड़ा भी है। जब हमें पता चला कि हमारी जमीन में शिवलिंग निकला है, तो हमने परिवार से बातचीत की और तय किया कि एक बिस्वा जमीन हम मंदिर के लिए देंगे। यह हमारी आस्था और भाईचारे से जुड़ा निर्णय है।”
सकलैन के इस फैसले की पूरे इलाके में सराहना हो रही है। ग्रामीणों और सोशल मीडिया पर भी धार्मिक सहिष्णुता और सौहार्द की यह मिसाल सुर्खियों में है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।